रियो ओलम्पिक : सिंधु ने जीता पहला ग्रुप मैच, मुक्केबाज शिवा का सफ़र ख़त्म

रियो ओलम्पिकरियो डी जनेरियो: विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली।

सिंधु ने रियोसेंट्रो के पवेलियन-4 में हुए मैच में हंगरी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लौरा सारोसी को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हराया।

रियो ओलम्पिक में सिंधु का दमदार खेल

सिंधु ने ग्रुप-एम के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 13 मिनट में और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया। सिंधु अब रविवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली से भिड़ेंगी।

वहीँ, भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों के छठे दिन गुरुवार को पुरुषों की बैंटमवेट स्पर्धा के 56 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला हार गए।

रियोसेंट्रो के पवेलियन-6 में हुए इस मुकाबले में क्यूबा के मुक्केबाज रोबीजी रामीरेज ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से शिवा थापा को धूल चटा दी।

रामीरेज को सभी निर्णायकों ने तीनों राउंड में पूरे अंक दिए और शिवा यह मुकाबला 25-30, 27-30, 27-30 से हार गए। इसके साथ ही शिवा का ओलम्पिक में सफर खत्म हो गया।

LIVE TV