रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटे खिलाड़ी करेंगे कोयले की खदान में काम !

प्योंगयांग। रियो ओलंपिक में सवा सौ करोड़ की आबादी वाले भारत ने 120 खिलाड़ी भेजकर कुल दो मेडल जीते, जिनमें एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, ढाई करोड़ की आबादी वाले देश उत्तर कोरिया के 31 एथलीट ने 7 मेडल जीते जिनमें दो गोल्ड भी हैं।

लेकिन बावजूद इसके उत्तर कोरियाई खिलाड़ी खौफ में हैं वो अपनी जीत का जश्न नहीं मना पा रहे क्योंकि वो जानते हैं कि तानाशाह नाराज है और उसने जो टारगेट दिया था उसे वो पूरा नहीं कर पाए। अब देश लौटने पर उन्हें सजा मिलेगी लेकिन ये सजा क्या होगी कोई नहीं जानता। वो जल्दी किसी पर रहम नहीं करता। सनक चढ़ने पर वो कुछ भी कर गुजरता है। सजा-ए-मौत देना उसके लिए मजाक जैसा है। फिर चाहे वो उसका कितना भी करीबी क्यों न हो।

jong-580x394

ये मिजाज है उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग-उन का जिसकी सनक के किस्से दुनिया भर में जाने जाते हैं। लेकिन अब उसकी सनक का निशाना बन सकते हैं वो 31 खिलाड़ी जो रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने गए थे जिन्हें तानाशाह का फरमान मिला था कि रियो से कम से कम 17 मेडल लेकर आना, जिसमें पांच गोल्ड मेडल भी होने चाहिए। वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

इसके लिए रियो में खेल शुरू होने से पहले ही वरिष्ठ ओलंपिक अधिकारी ने चेताया था हम इतनी दूर यहां सिर्फ पांच गोल्ड मेडल जीतने नहीं आए हैं। एक विशेषज्ञ ने जानकारी दी, “जिन खिलाड़ियों ने पदक जीता है उन्हें अच्छे घर दिए जाएंगे और इसके अलावा उन्हें बेहतर राशन, कार और गिफ्ट भी दिए जाएंगे। लेकिन जो पदक नहीं ला सके हैं उनसे किम जोंग बहुत गुस्सा है।”

पदक नहीं जीतने वाले खिलाड़ियों को दंडित किया जाएगा। उन्हें बेकार पड़े घरों में शिफ्ट किया जा सकता है इसके अलावा उनके राशन में कटौती करने करने के साथ-साथ उन्हें काम करने के लिए दंड के तौर पर कोयले की खदानों में भेजा जा सकता है। राशन कार्ड छीनने से उनके भूखे मरने की भी नौबत आ सकती है क्योंकि उत्तर कोरिया में राशन सिर्फ सरकारी दुकानों पर मिलता है।

किम जोंग इसलिए भी ज्यादा गुस्से है क्योंकि उसके दुश्मन देश दक्षिण कोरिया ने ओलंपिक में 21 पदक हासिल किए हैं। इससे पहले जोंग ने 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की टीम से हारने पर उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों से कोयले की खदान में मजदूरी करवाई और फिर ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया था।

LIVE TV