मर्डर केस के आरोपियों ने ली जेल में सेल्फी, फोटो वायरल

 राहुल राठौड़ मर्डरअहमदाबाद। राहुल राठौड़ मर्डर केस मामले के चार आरोपी के खिलाफ एक नई शिकायत सामने आई है। इस मर्डर केस के चारों आरोपियों ने पाल्दी पुलिस स्टेशन में रिमांड के दौरान एक सेल्फी ली जो कि सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों का एक दोस्त मिलने आया था और यह फोटो उसी ने क्लिक की है।

अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोन 7 के डीसीपी ने जांच अब एन डिविजन के एसीपी को सौंप दी है।

एन डिविजन के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वाकई अचंभित करने वाला है कि राहुल राठौड़ मर्डर केस के चारों आरोपी सेल्फी ले रहे हैं और अब यह वायरल भी हो गया है। यह सेल्फी 4 नवंबर से 7 नवंबर के बीच ली गई है जब चारों रिमांड पर थे।

पुलिस के मुताबिक ”अभी यह पता नहीं लग सका है कि इन चारों को पाल्दी पुलिस सेल में मोबाइल कैसे मिला। हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। आरोपी के दोस्त पुलिस स्टेशन आए थे। हो सकता है कि दोस्त के फोन से यह सेल्फी ली गई हो। दोस्त ने पुलिस स्टेशन से बाहर जाकर इस फोटो को वायरल कर दिया हो। हालांकि हम मामले की जांच कर रहे हैं।”

बता दें कि पाल्दी पुलिस ने मितेश परमार, भार्गव परमार, राजन परमार और मलहर परमार नाम के चार लड़कों को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इन चारों पर अपने दोस्त राहुल राठौड़ के साथ 3 नवंबर को हुई बहस के बाद उसकी हत्या करने का आरोप था।

LIVE TV