राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर बोला केंद्र सरकार पर हमला, कहा देश हर गलत….

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और देश की गिरती जीडीपी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी का घेराव कर रहे हैं। सोमवार यानि 07 सितंबर 2020 को एक बार फिर कोरोना और जीडीपी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट।” राहुल गांधी द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

LIVE TV