राहुल गांधी के इस्तीफे पर जानिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ इन दिग्गजों ने कहा…

नई दिल्ली। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया दी है। अमेठी से राहुल गांधी को मात देने वाली स्मृति ईरानी ने जय श्रीराम कहा है, वहीं बीजेपी नेता और केंद्र सरकार में मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा कांग्रेस का आंतरिक विषय है।

कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने पद छोड़ने का फैसला लिया है तो यह बहुत बड़ी क्षति है। गांधी परिवार के बिना कांग्रेस टूट जाएगी। मेरा दृढ़ मत है कि गांधी परिवार कांग्रेस को एकजुट करता है और कांग्रेस भारत को एकजुट करती है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा है कि उन्होंने केवल पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ा है, उन्होंने हमारे नेतृत्व से इस्तीफा नहीं दिया है।

बजट से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का किसानों को बंपर तोहफा, देखें किसको क्या मिला

कुमार विश्वास ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की हताशा समझ से बाहर है। जब सब तरफ एक ही सत्ता हो तब तो विपक्ष के लिए सबसे मुफीद मैदान होता है।

LIVE TV