आखिर चुप क्यों पीएम मोदी… राहुल ने उठाया ये बड़ा सवाल

राहुल गांधी का सवालनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मामले में मंगलवार को पीएम मोदी पर निशाना साधाते हुए सवालों की बौछार कर दी। राहुल गांधी का सवाल था कि विपक्ष की मांग करने के बाद भी नोटबंदी के कदम पर प्रधानमंत्री संसद में क्यों नहीं बोल रहे हैं, जबकि उन्होंने एक पॉप संगीत कार्यक्रम को संबोधित किया है? राहुल ने सवाल किया, “प्रधानमंत्री संसद में क्यों नहीं आ रहे हैं? वह संसद में आकर बोल क्यों नहीं रहे हैं?”

राहुल गांधी का सवाल

राहुल ने मोदी के शनिवार के कोल्डप्ले संगीत समारोह के संबोधन को लेकर सवाल किया, “प्रधानमंत्री टीवी पर बोल सकते हैं? वह पॉप संगीत समारोह को संबोधित कर सकते हैं, फिर संसद को क्यों नहीं?”

राहुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब मोदी ने भाजपा सांसदों के समक्ष एक भावुक भाषण में नोटबंदी का जोरदार ढंग से बचाव किया है। उन्होंने इसे जनता के लाभ के लिए उठाया गया कदम बताया है।

सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद विपक्षी दलों का विरोध जारी रहने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।

LIVE TV