राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- वैक्सीन नहीं, ब्लू टिक के लिए लड़ रही है सरकार

माईक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र सरकार इन दिनों आमने सामने है। पहले आईटी के नए नियमों को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच विवाद हुआ और उसके बाद उपराष्ट्रपति समेत कई आरएसएस के नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने को लेकर केंद्र ने ट्विटर से आपत्ति जताई। अब इन विवादों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज़ कसा है।

Govt's Covid-19 vaccine distribution policy not fair, has inequalities: Rahul  Gandhi- The New Indian Express

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया, “ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है। कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा ‘प्राथमिकता’।

गौरतलब है कि राहुल गांधी का ये ट्वीट केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा नए आईटी नियमों का पालन न करने पर ट्विटर को अपना अंतिम नोटिस भेजे जाने के बाद आया है। सरकार ने अमेरिका स्थित मुख्यालय वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर फिर से दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

LIVE TV