राहुल गाँधी ने साधा मोदी पर निशाना कहा – सरकार बनते ही खाली पड़े 22 लाख सरकारी नौकरियां…

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर हमला बोला हैं , उन्होंने कहा कि मोदी ने आपसे बैंक अकाउंट खुलवाए हैं।

 

rahul gandhi

 

 

जहां बैंक अकाउंट का क्या फायदा जब उसमें पैसा नहीं हो। लेकिन मैं लाखों-करोड़ रुपये 25 करोड़ लोगों के खाते में डालना चाहता हूं ,  हमारी न्याय योजना का सबसे ज्यादा फायदा बिहार की जनता को होने वाला हैं।

 

Video : सीएम योगी देवरिया में कर गए ऐसा…क्या मिलेगी जीत…

 

बता दें की राहुल गांधी ने कहा कि 5 करोड़ परिवार के बैंक अकाउंट में महीने की पहली तारीख को 6 हजार रुपए आ जाएंगे. पीएम मोदी ने आपसे झूठ बोला था. हम आपके अकाउंट में साल में 72 हजार रुपये डालकर दिखाएंगे। जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले नारा चलता था अच्छे दिन आएंगे, दो साल के अंदर नारा आया चौकीदौर चोर है। लेकिन हम अनिल अंबानी जैसे लोगों के जेब से पैसा निकालकर आपके जेब में डालेंगे।

 

 

देखा जाये तो राहुल गांधी ने कहा कि मीडिल क्लास से पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस न्याय योजना देने जा रही है. मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि एक पैसा आपके जेब में से नहीं जाएगा। जहां ये पैसा अनिल अंबानी के जेब से आएगा। वहीं लाखों लोगों को न्याय योजना से रोजगार मिलेगा. 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है,  22 लाख सरकारी नौकरी आज खाली हैं।

दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे लोग आज देश से बाहर हैं। बिहार का कोई किसान कर्ज का पैसा नहीं दे तो वो जेल के अंदर होता है। लेकिनहमने वादा किया कि कोई भी किसान कर्ज ना लौटाने के लिए जेल में नहीं जाएगा।

 

जहां उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। लेकिन उनके पास कुछ नहीं बचा है बताने को पीएम मोदी किसानों के बारे में नहीं बात करते हैं। वहीं   72 हजार रुपया सलाना यह हमारा गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है ,  अगले 5 साल गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी. हम किसानों के लिए अलग बजट लाएंगे।

 

LIVE TV