राहुल का मोदी पर निशाना, बोले- गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरावट नहीं देखने को मिल रही है। ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। जिसपर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं है फिर PM इस पर चर्चा क्यूं नहीं करते हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि खर्चा पे भी चर्चा होनी चाहिए। आपको बता दें मीडिया में खबरें चल रही थी कि पिछले आठ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट हो रही है लेकिन भारत में तेल के दामों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया।

Petrol and Diesel Prices Today (07 April 2021): Here are fuel prices in  Delhi, Mumbai, Rajasthan, Kolkata, Chennai, check here

गौरतलब है कि देश में 30 मार्च को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी। पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई थी। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई। वहीं, डीजल के दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है।

LIVE TV