हार के बाद सोशल मीडिया पर छा गए अखिलेश और राहुल, जानिए क्या रहा रिएक्शन  

राहुल और अखिलेशनई दिल्ली। पांचो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यूपी और उत्तराखंड में तो मोदी का मैजिक चला पर पंजाब में कांग्रेस का बोल-बाला रहा। यूपी में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन को भी फेल कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के मद्देनजर अपने मजेदार रिएक्शन दिए है।

ज्यादातर यूज़र्स ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली।

एक यूजर ने लिखा- इतिहास गवाह है कि “साइकिल” के ब्रेक हमेशा “हाथ” ने ही लगाए है।

दूसरे यूजर ने कहा, ”होलिका दहन में इस बार बुआ ने भतीजे को ही जला डाला, यूपी के लड़कों को पड़ी गुजरात के गधों की लात।”

तीसरे यूजर ने कहा, “जेएनयू में अब नारे लग रहे हैं- ईवीएम तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह।“

चौथे यूजर ने कहा, “पूरे चुनाव मे सबसे बेफिक्र कांग्रेस है क्योंकि नंगा नहायेगा क्या? और निचोड़ेगा क्या?”

पांचवे ने कहा, ”तरीका गलत है मोदीजी, बात जीतने की हुई थी, रौंदने की नहीं।” ऐसे ही ढेरो यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी है।“

सियासी गलियारे में भी ली गई इनकी चुटकी-

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- ”एक ही बात कहूंगा कि 2019 के इलेक्शन में फिलहाल मोदी और बीजेपी को रोकने वाला कोई नेता भारत में नहीं है। ऐसे हालात में हमें 2024 के चुनावों के बारे में सोचना चाहिए।” बातो ही बातो में उमर अब्दुल्ला ने देश की राजनीती के सूरमाओं के लिए ये सन्देश दिया हैं।

LIVE TV