हर हिंदू को होगा गर्व: आरएसएस ने सुनाया जुल्मी फरमान, इफ्तार में मुस्लिमों को खाना होगा…

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघनई दिल्‍ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने इस रमजान इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मुस्लिमों से बेहतर संबंध व धार्मिक एकता बढ़ाने का मन बनाया है। इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी का जिम्‍मा आरएसएस की मुस्लिम इकाई राष्ट्रीय मुस्लिम मंच को सौंपने का निर्णय किया गया है।

खबर के मुताबिक, मुसलमानों को दी जाने वाली इस इफ़्तार पार्टी में सिर्फ़ गाय के दूध और उससे बने खास व्यंजन मेहमानों को परोसे जाएंगे। इस मामले पर संघ से जुड़े नेताओं का कहना है कि इस इफ्तार पार्टी के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्य गायों की रक्षा के लिए संदेश देना है और बताना है कि बीफ़ खाने से क्‍या-क्‍या नुकसान और बीमारियां होती है।

बता दें कि, गोहत्या के मामले में पूरे उत्तर भारत में आजकल हिन्दू और मुस्लिम समाज के बीच तना-तनी चल रही है। ऐसे में आरएसएस की मंशा इस मुद्दे को और अधिक तूल नहीं देने की है। इस वजह से आरएसएस ने बीच का रास्ता अपनाते हुए इफ्तार पार्टी देने का मन बनाया है। माना जा रहा है कि संघ की इस पार्टी में कई मुस्लिम संगठन और दिग्गज मुस्लिम नेता शरीक हो सकते हैं।

LIVE TV