‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है या राष्ट्रवादी की?’, अभिनेत्री कंगना रनौत को मिले अवॉर्ड पर कांग्रेस नेता सिंघवी ने उठाए सवाल

22 मार्च सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का एलान किया जा चुका है। अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। मंगलवार को अभिनेत्री के जन्मदिन के दिन उनकी फिल्म थलाइवी का ट्रेलर जारी किया गया है। ऐसे में कंगना अब सुर्खियों में हैं। इसी के चलते कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट कर कंगना को दिए राष्ट्रीय पुरस्कार पर सवाल उठाए हैं। सिंघवी ने कमेन्ट करते हुआ लिखा कि ‘इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार की घोषणा हुई है या राष्ट्रवादी पुरुस्कारों की?

वहीं मशहूर यूट्यूबर और स्टैन्ड अप कॉमेडियन अतुल खन्नी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘यह पुरस्कार उन्हें ‘मणिकर्णिका’ के लिए दिया गया है। मुझे लगा उन्हीं जयललिता की बायोपिक के लिए एडवांस में दिया गया है। वहीं अभिनेता कमाल आर खान ने कहा कि नेशनल अवार्ड्स अब एक जोक बन गया है। वह लिखते हैं, ‘नेशनल अवार्ड्स को अब बीजेपी फिल्म अवार्ड्स कहा जाना चाहिए। ये नया भारत है जोकर्स को नेशनल अवार्ड्स मिल रहा है और जोकर्स का ग्रुप विनर्स को छीन रहा है।

बात दें की यह 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार सेरेमनी में कंगना को उनकी फिल्म मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें चौथी बार इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे पहले अभिनेत्री को तीन बार नेशनल अवार्ड्स से सम्मान मिल चुका है। सबसे पहले उन्हें 2008 में रिलीज फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल था। इसके बाद 2014 में क्वीन फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

कंगना ने 2014 के बाद 2015 में भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटागरी में जीत दर्ज की। अभिनेत्री को 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया था। बता दें की उनकी आने वाली फिल्म थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। कंगना के फैंस इस फिल्म को देखने बहुत बेताब हैं।

LIVE TV