राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने में अचानक उठी दर्द, आर्मी अस्पताल में हुए भर्ती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज यानी शुक्रवार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। वहीं बिगड़ती तबियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल दिल्ली में स्थित भारतीय सेना के आर्मी अस्पताल ले जाया गया। जहां विशेषज्ञों की निगरानी में राष्ट्रपति कोविंद का रुटीन चेकअप किया गया। राष्ट्रपति की तबियत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल चिंता करने की बात नहीं है उनकी हालत पहले के मुताबिक स्थिर है।

यदि बात करें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इलाज कर रहे अस्पताल की तो उसने अपने एक मेडिकल बुलेटिन में जानकारी देते हुए कहा कि, “भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।” फिलहाल उनके स्वास्थय पर कुठ दिनों तक डॉक्टरों की नजर बनी रहेगी। इसी के साथ उनका रुटीन चेकअप भी विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा।

LIVE TV