राष्ट्रपति प्रणब शिल्पगुरु पुरस्कार समारोह में आज होंगे शामिल

राष्ट्रपति प्रणबनई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नौ दिसंबर को शिल्पगुरु पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे और राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में शिल्पकारों के दिग्गजों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार उत्कृष्ट शिल्प कौशल और पारंपरिक विरासत के महत्वपूर्ण भाग में शिल्पकारों द्वारा निभाई जाने वाली प्रमुख भूमिका के लिए प्रदान किया जाता है।

धातु उत्कीर्णन, टेराकोटा, वर्ली पेंटिंग, मधुबनी चित्रकारी, पंजाबी टिला जुटी, लघु चित्रकारी, सोने की पति पर चित्रकारी, हाथीदांत नक्काशी, हस्त ब्लॉक प्रिटिंग, टाई और डाई क्ले मॉडलिंग, नारियल के खोल पर नक्काशी, पट्ट चित्र धान आभूषण और मारू कढ़ाई आदि मुख्य शिल्प हैं, जिसमें पुरस्कार दिया जाता है।

शिल्पगुरु पुरस्कार भारत में 2002 में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के द्वारा भारत में शिल्प के पुनरुत्थान की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए शुरू किया गया।

LIVE TV