राष्ट्रपति के गुस्से को कांग्रेस ने बनाया हथियार, देशव्यापी प्रदर्शन की हुई शुरुआत

राष्ट्रपति के गुस्सेनई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले पर राष्ट्रपति के गुस्से को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी नोटबंदी को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रही है। वहीं देशभर के तमाम डीएम कार्यालयों का घेराव भी किया जा रहा है। पार्टी ने यह देशव्यापी प्रदर्शन दो दिन तक करने का ऐलान किया है।

तिरुवनंतपुरम में आरबीआई के दफ्तर के बाहर नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने के थोड़ी देर बाद ही छोड़ दिया। केरल राज्य में कांग्रेस नोटबंदी को लागू करने के तरीके को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। थरूर ने आरोप लगाया था कि यहां नोटबंदी को सही ढंग से लागू नहीं किया गया।

थरूर ने बताया कि नोटबंदी लागू करने से पहले योजना स्तर पर काफी कमियां थीं जिस पर सरकार ने तैयारी पूरी नहीं की थी और 86 फीसदी मुद्रा के अचानक अवैध हो जाने से लोगों को बहुत सी द्क्कतों का सामना करना पड़ा।  उन्होने कहा कि यह बड़ी हैरानी की बात है और ऐसा पहले किसी और देश में नहीं हुआ। थरूर यहीं नहीं रुके उन्होने सरकार पर अपना लक्ष्य बदलने को लेकर भी आलोचना की।

बता दें कि कांग्रेस शुरुआत से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ है और इस फैसले की वजह से पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग कर रही है। गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी नोटबंदी के फैसले पर नाराजगी जतायी थी और कहा था कि इस फैसले के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है।

LIVE TV