पकड़ा गया 300 बोरी कोटे का चावल, अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रही कालाबाजारी

राशन की कालाबाजारी
Demo pic

लखनऊ। अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीबों के राशन की कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से जारी है। चार फरवरी को बछरावां में पकड़े गए तीन ट्रक सरकारी राशन का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि शुक्रवार को एक ट्रक चोरी का राशन तालकटोरा थाने में पकड़ा गया।

आइजी ए सतीश गणोश की पहल पर पकड़े गए ट्रक में 300 बोरी कोटे का चावल पाया गया। शाम को करीब छह बजे ट्रक (यूपी 78 एटी 8017) से 300 बोरी सरकारी चावल तालकटोरा स्थित एफसीआइ गोदाम से लदा और चिनहट स्थित गोदाम के लिए निकल पड़ा। ठेकेदारों की मिलीभगत से चावल निजी मील में पहुंचता इससे पहले आइजी को इसकी सूचना मिल गई।

आइजी की सक्रियता से ट्रक को तालकटोरा थाने में पकड़ लिया गया। चालक संतोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसने कालाबाजारी की पोल खोल दी। हद तो तब हो गई जिस ट्रक से राशन की उठान हो रही थी वह ट्रक चिनहट के देवा रोड स्थित गोदाम के पास बदहाल खड़ी है और उसके नंबर से दूसरी ट्रक से कालाबाजारी चल रही है।

ठेकेदार, गोदाम प्रभारी और अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा यह खेल पिछले महीने से ही चल रहा है। आइजी के हस्तक्षेप के बाद चिनहट कोतवाली की पुलिस को देवा रोड स्थित गोदाम के पास खराब पड़ी ट्रक को कस्टडी में लेने और तालकटोरा में पकड़ी गई ट्रक को जब्त करने का आदेश दिया है।

LIVE TV