अंधविश्वास : लाइलाज बीमारियों का इलाज करने में माहिर हैं रायबरेली के मंगली बाबा!

अंधविस्वाशलखनऊ। 21वी सदी में जहां हम मंगल गृह पर जीवन खोजने की दिशा में प्रयासरत हैं वही ग्रामीण क्षेत्रो में आस्था के नाम पर लोग अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। यकींन न हो तो खुद देखिये रायबरेली में किस तरह से इस ढोंगी बाबा के यहाँ इन अन्धविश्वास में जकड़े भक्तों की भीड़ लगी हुई है। यही नहीं ये बाबा खुद के और अपने बेटे के ऊपर भगवान शंकर की सवारी आने की बात करता है। साथ ही बिना किसी वैध दस्तावेज के दुआ के साथ भोले-भाला लोगों को दवा बेचकर अपनी तिज़ोरी भरने का काम भी करता है। यह तस्वीरें जिले से लेकर प्रदेश तक जिम्मेदार पदों पर बैठे हुक्मरानो की आँखे खोलने के लिए शायद पर्याप्त हो।

अब नहीं आएगी रसोई गैस सब्सिडी, सरकार का नया नियम लागू

बाबा मंगली प्रसाद का आश्रम शक्ति देव आस्तिक पीठ के नाम से यह आश्रम रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज में स्थित है। इस आश्रम में बाबा का दावा है की झाड़ फुक व उनके द्वारा दी जाने वाली दवा से सभी रोगों का इलाज किया जाता है। बाबा के इस ढोंग से ग्रामीण क्षेत्रों में बसे अशिक्षित लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। किस तरह बाबा की अंध भक्ति से ये सभी अपने जीवन को अधर में डाल रहे हैं। यही नही इनको भी पूर्ण विश्वास है कि बाबा जी की झाड़फूंक व दवाइयों से सभी रोगों का इलाज होता है।

एयर इंडिया पर भूत का साया, चिट्ठी लिख अधिकारियों को दी जानकारी

भोली भली जनता को गुमराह करने वाले ढोंगी बाबा से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहाँ पर सभी रोगों का इलाज झाड़ फूक व दवाइयों से किया जाता है। जब लाइसेंस की बात पूछी गई तो बाबा जी हड़बड़ा गये और बोले वह सिर्फ दवाइयों के पैसे लेते हैं उनकी फीस निःशुल्क है। यही नही बाबा का दावा है की यहाँ पर सब रोग दूर हो जाते हैं पर बाबा को कौन समझाये की भोली भाली जनता को अपने अंध भक्ति में डाल कर ये जनाब उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं और उनके द्वारा दी जाने वाली मोटी रकम से अपनी जेबे भरने का ही काम कर रहे है।

LIVE TV