राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं जाएंगे ये दिग्गज, ऐसे होंगे शामिल

लखनऊ। पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए अयोध्या भी पूरी तरह से सजकर तैयार है। कोविड-19 से बचाव के लिए कार्यक्रम स्थल को स्पेशल टीम से सैनिटाइज करवाया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और डा. मुरली मनोहर जोशी अयोध्या नहीं पहुंचेंगे बल्कि वीड़ियों कांफ्रसिंग के जरिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिलहाल अयोध्या का जिला प्रशासन वीडियों कांफ्रेसिंग की व्यवस्था पुख्ता करने में लगा है।

सूत्रों के मुताबिक आडवाणी और डा. जोशी के समेत करीब एक दर्जन नेता व संत, जो कि बुजुर्ग है, उनके लिए वीडियों कांफ्रेसिंग की व्यवस्था की जा रही है। देश में फैले कोरोना संक्रमण के कहर से बुजुर्गों को अधिक खतरा होने की आशंका के कारण ऐसा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण का असर इस भूमिपूजन कार्यक्रम पर भी देखने को मिल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पहले बनायी गई 200 लोगों की आमंत्रण सूची को भी अब कम करके 170 तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल, अयोध्या अब पूरी तरह से सजकर तैयार हो रही है। रामनगरी का रूप-रंग बदल चुका है, अखाड़े-आश्रम सजने लगे हैं। नंदीग्राम स्थित रामजानकी मंदिर सहित हर चैक-चैराहों पर स्थित मंदिरों में संकीर्तन के सुर गूंज रहे हैं। हनुमानगढ़ी चैराहे से रामजन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग और उसके किनारे को चित्रों और प्रवेश द्वार से सजाया गया है। राम की पौड़ी भी रंग-बिरंगी रोशनी से दमक रही है।

LIVE TV