राम जन्म भूमि को लेकर तैयारियां तेज, आज होगी अहम बैठक

अयोध्या: अयोध्या में राम जन्म भूमि को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। गुरुवार को हुई  बैठक में बताया गया था कि शनिवार को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होनी है। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की तारीख का एलान किया जा जाएगा ।

न्यास के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ इस बैठक में मंदिर निर्माण के शुभारंभ के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाय जाने को लेकर बात होगी। साथ ही मंदिर का ढांचा कैसा हो और इसके आकार-प्रकार को लेकर विस्तृत बात होगी। वही इस बैठक में 15 में से 12 सदस्य शामिल हो सकते है। जबकि बाकी के तीन अन्य सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में अपनी बात रखेंगे। ये बैठक अयोध्या के सर्किट हाउस में दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है।

अटकले लगाई जा रही है कि 3 अगस्त या 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ सकते हैं और राम मंदिर निर्माण के कार्य को गति देने के लिए भूमि पूजन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुये थे। महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ ये केवल शिष्टाचार बैठक थी।

LIVE TV