मध्य प्रदेश पीएससी मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित

राज्य सेवा आयोगभोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा-2016 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सफल घोषित अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार देना होगा। आधिकारिक तौर पर मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की बेवासाइट पर उपलब्ध व्यक्तिगत विवरण फार्म भरना होगा। आयोग ने यह मुख्य परीक्षा एक से सात अक्टूबर-2016 तक आयोजित की थी।

चयनित अभ्यर्थियों को आवेदन पत्रों के साथ जन्म-तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, विकलांगता प्रमाण-पत्र और भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवक सेवा का प्रमाण-पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र और अन्य सभी प्रमाण-पत्र संलग्न कर 13 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में जमा कराना हेागा।

आयोग के मुताबिक, चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन नियत तारीख तक कार्यालय में नहीं पहुंचने पर उनकी साक्षात्कार में हिस्सा लेने की पात्रता नहीं रहेगी।

LIVE TV