राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब अगर नहीं पहना हेलमेट तो पड़ेगा भारी

देश में सड़क नियमों को लेकर सरकार कड़ी सख्ती बरत रही है वहीं इन नियमों का उल्लंघन करने वालों से कड़ा जर्माना भा वसूला जा रहा है बावजूद इसके लोग अभी भी ढिलाई कर रहे हैं। ज्यादा तर लोग देपहिया वाहन बिना हेलमेट लगाए चलाते हैं और पकड़े जाने पर अपनी मजबूरी का ब्योरा दे छूट जाते हैं। यदि बात करें ओडिया में 2019 के सड़क दुर्घटनाओं के बारे में तो कुल 11,064 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई थी जिसमें से 4,688 सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल थे।इसी कारण ओडिशा सरकार ने राज्य पुलिस और परिवहन आयुक्त को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने जैसे सख्त आदेश दिये हैं वहीं इसे सख्ती से लागू करने का आग्रेह भी किया।

ओडिशा सरकार के इन आदेशों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के सचिव एम एस पाढ़ी ने डीजीपी के साथ परिवहन आयुक्त से पत्राचार कर कहा कि बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहनों को चलाने वाले लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) को तत्काल निलंबित करने के लिए कड़े कदम उठाये जानें चाहिए। साथ ही उन्होंने इसके लाभ बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जल्द कमी आ जाएगी।

इसके साथ ही जनवरी से अक्टूबर 2020 तक निलंबित किए गए लाइसेंसों को एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में भी मोटर व्हीकल एक्ट काफी सख्त हैं जिसके अंतर्गत यहां रहने वाले लोगों को नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर 3 से 4 महीनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है यदि किसी ने ऑनलाइन आवोदन भी किया तो उसे भी दिसंबर तक कोई ताररीख नही दी जा रही।

LIVE TV