राज्य निर्वाचन आयुक्त का ये सुझाव आसान करेगा मतदान की मुश्किलें

प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि लोकसभा, विधानसभा, निकाय और पंचायत चुनाव के लिए एक ही वोटर लिस्ट बनाने की तैयारी चल रही है। अभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की ही एक वोटर लिस्ट है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग से इस बारे में बात हुई है। ज्यादातर प्रदेशों से यह प्रस्ताव आयोग को गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त

कानपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है और सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें यहीं हैं। अभी पंचायत, निकाय, विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग वोटर लिस्ट बनती हैं।

सभी प्रदेश चाह रहे हैं कि सभी चुनाव के लिए एक यूनीवर्सल वोटर लिस्ट बन जाए। केंद्रीय निर्वाचन आयोग को इसके लिए प्रस्ताव गया है। सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर 2020 में होने वाले पंचायत चुनाव तक यूनीवर्सल वोटर लिस्ट तैयार हो जाएगी।

कानपुर में 590 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें अभी 18 लाख वोटर हैं। वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का काम निरंतर चलता रहता है। पंचायत के वोटर अपना नाम secup.nic.in की मदद से वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। इस साइट पर जाकर सर्च योर नेम के विकल्प में जाएं। इसके बाद जिला, पंचायत, ब्लाक, गांव और फिर वार्ड में जाकर अपना नाम भरकर देख सकते हैं।
LIVE TV