’24 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में राज्य जीएसटी अधिनियम पारित’

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशोंनई दिल्ली। देश के 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) अधिनियम पारित हो चुका है, जबकि अन्य सात में इसे पारित करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अपने राज्य का वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम पारित हो चुका है, उनमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गोवा, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मणिपुर, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान, झारखंड और पुडुचेरी शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर तथा पश्चिम बंगाल में अभी एसजीएसटी पारित नहीं हुआ है।

जीएसटी को 1 जुलाई से लागू करने की तैयारी चल रही है।

LIVE TV