राज्यसभा में BSP ने कसा केंद्र सरकार पर तंज, कही यह बड़ी बात

राज्यसभा में बहुत लंबे समय के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आई। किसानों आंदोलन पर सरकार के नियमों को गलत बताते हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार अपने लिए खाई खोद रही है। उन्होंने सरकार से अहंकार छोड़कर किसानों की बात मानने की सलाह दी है।

सतीश मिश्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने किसानों के प्रतिरोध को दबाने के लिए खाई खोद दी है। यह खाई आपने उनके लिए नहीं, बल्कि अपने लिए खोदी है।यही नहीं उन्होंने कहा कि, आपने उनके पानी और बिजली की सप्लाई काट दी, यहां तक कि उनके टॉयलेट भी हटा दिए। बिना ये सोचे कि महिलाएं भी वहां पर हैं। ये मानवाधिकारों को उल्लंघन है।

कील- दीवार पर भी बोले बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र  

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदर्शन स्थल पर कीलें लगा दी गई हैं। मुझे लगता है कि सरकार ने इस तरह की तैयारी पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं की होगी जिस तरह से दिल्ली बॉर्डर पर कर रही हैं। अन्नदाता को देश का दुश्मन कहा जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं सरकार अपील करता हूं कि अहंकार छोड़ दें और तीनों कृषि कानून को वापस ले लें।

LIVE TV