राज्यसभा में विपक्षियों को लगी फटकार, नायडू ने कहा- सत्ता से जाते ही अध्यादोशों का विरोध करना सही नहीं

बीते दिन राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि यह सही में अच्छा माना जाएगा अगर केंद्र और राज्य सरकारें कानूनों को लागू करने के लिए अध्यादेश मार्ग का पालन नहीं करने पर राजी हों। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए राजनीतिक सहमति की आवश्क्ता होगी। सदन में मौजूद नायदू ने कहा कि पार्टियों का यह रवैया कि जब हम सत्ता में होंगे अध्यादेश लाएंगे और जब दूसरा सत्ता में होगा तो अध्यादेश का विरोध करेंगे, किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। उन्होंने यह बात विपक्ष द्वारा केंद्र के अध्यादेश लाने का विरोध करने पर की।

राज्यसभा में समय अवधि के भीतर ही एम वेंकैया नायडू ने कहा कि , अध्यादेश लाने के तंत्र में लोकतंत्र की भावना को समझा जाना चाहिए और जहां तक संभव हो सरकार को कानून बनाने के लिए विधायी प्रक्रिया में वापस आना चाहिए। भाजपा नेता बिनय विश्वम ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार संसद को दरकिनार करने की प्रवृत्ति के साथ कानून लाने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपना रही है।

LIVE TV