70वें स्वाधीनता दिवस पर राज्यपाल की बधाई

राज्यपाललखनऊ । देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव एवं भयमुक्त समाज बनाने के लिए जनता को उसकी भागीदारी की भी याद दिलाई। राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सभी ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए अपने बधाई संदेश में कहा, “आज का दिन हमें राष्ट्रीय गौरव एवं आत्माभिमान की अनुभूति कराता है।

राज्यपाल ने कहा- उत्तर प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश रहा है

इसके साथ ही स्वाधीनता संघर्ष में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले असंख्य शहीदों, वीरों और वीरांगनाओं का पुण्यस्मरण कर हम उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा प्राप्त करते हैं।”

नाईक ने कहा,”उत्तर प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश रहा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रिम पंक्ति के रूप में राष्ट्र को एक सशक्त नेतृत्व प्रदान किया।आजादी के बाद देश को पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे अब तक नौ प्रधानमंत्री इसी प्रदेश ने दिए हैं। “उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने राम राज की कल्पना की थी।

राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से आपसी भाई-चारे के साथ देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने, आतंकवाद को शिकस्त देने, महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव एवं भयमुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम सभी को समर्पित भाव से काम करना होगा । उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रत्याशित है, ऐसे में समस्त नागरिक, राजनैतिक दल सहित सभी को शांति-व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।

LIVE TV