राजस्थान के जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के जोधुपर जिले की आर्मी इंटेलीजेंस व सीआइडी टीम ने जैसलमेर के किशनगढ़ के पास से एक पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को गिरफ्तार किया है इस एजेंट के पास से कई महत्वपूर्ण नंबर और मोबाइल सिम मिले हैं जिसे टीम जोधपुर ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी हाजी खान की सुसराल पाकिस्तान में बताई जा रही है.

आर्मी इंटेलीजेंस अनुसार हाजी के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी है।

हाजी खान की गिरफ्तारी बीते दिनों पकडे गये पाकिस्तानी जासूस सादिक खान की निशानदेही पर हुई है सीआइडी ने हाजी खान को पकड़ने के बाद उसके घर की भी तलाशी ली है उसके चाचा व भाई वहीं रहते हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीआइडी की स्पेशल टीम ने जोधपुर के रेलवे स्टेशन से जैसलमेर निवासी पाक जासूस सादिक खान को गिरफ्तार किया था उससे जयपुर में हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए थे उसके पास से पाकिस्तान की करेंसी, मोबाइल फोन और पाकिस्तान की कई सिम बरामद हुई थी।

इसके अलावा भी अभी मध्यप्रदेश ATS ने 15 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है जिनकी लिंक पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से थी इन गिरफ्तार आरोपियों में 3 बीजेपी नेता भी शामिल है जो मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ मंच साझा करते थे।

 

LIVE TV