राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री और अन्य को दिलाई शपथ, सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार 26 मार्च 2022 को राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वरिष्ठ विधान सभा सदस्य रमापति शास्त्री को नवगठित विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही नई विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने के लिए नामित विधानसभा सदस्य सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, राम पाल वर्मा एवं माता प्रसाद पाण्डेय को भी शपथ ग्रहण करायी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य सहयोगी अधिकारी उपस्थित रहे।

28 और 29 मार्च को दिलाई जाएगी विधायकों को शपथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार रमापति शास्त्री 28 और 29 मार्च को विधानभवन में नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है। इसी कड़ी में प्रोटेम स्पीकर औऱ अन्य को यह शपथ राज्यपाल की ओर से दिलाई गई।

LIVE TV