राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर किया जोरदार हमला, कहा- गुजरात आपदा पर्यटन करने गए थे

राजनाथ सिंहनई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात दौरे के समय हुए हमले को लेकर सरकार को घेरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में राहुल पर पथराव का मामला उठाते हुए कहा कि वह शहीद का बेटा है और हम ऐसे हमले से नहीं डरेंगे। कांग्रेस ने राहुल की हत्या की साजिश का आरोप लगाया। कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल ने खुद ही सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया और बुलेट प्रूफ गाड़ी नहीं ली। राजनाथ ने राहुल पर आरोप लगाया कि वह गुजरात में आपदा पर्यटन के लिए गए थे।

मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने जैसे ही राहुल गांधी पर हमले का मामला उठाया कांग्रेस सांसद मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। खड़गे के सवालों पर जवाब देने के लिए खड़े हुए राजनाथ सिंह को शोर और नारेबाजी के बीच अपनी बात रखनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ छेड़छाड़ केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगे 5 CCTV फुटेज

कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता हैं और संसद के सम्मानित सदस्य हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 अगस्त को राहुल के दौरे से पहले एक अगस्त को ही गुजरात सरकार को पूरा विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया था। राज्य पुलिस को 3 अगस्त को पूरा विस्तृत कार्यक्रम भेज दिया गया था।

LIVE TV