‘नोटबंदी से मर रहा है गरीब, मोदी को लगेगी हाय’

राजद सुप्रीमोपटना| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर सोमवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया और कहा कि ‘गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सकता।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री के ‘चायवाला’ कहलाने पर तंज कसते हुए लिखा, “तथाकथित चायवाले ने अगर गरीबी देखी होती तो गरीब का दर्द करीब से समझते, उल्टा उन्होंने तो गरीबों के गले पर ही पैर रख दिया है और गरीब मर रहा है।”

राजद सुप्रीमो ने किया तंज

अपने एक अन्य ट्वीट में राजद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि पीआर निर्देशकों के सहारे देश नहीं चलता।

उन्होंने आगे लिखा, “अब प्रचार सुख से बाहर निकल, गरीबों का दुख साझा कीजिए। याद रखिए, गरीबों की हाय से कोई नहीं बच सकता।”

लालू प्रसाद नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर पहले भी कटाक्षा करते रहे हैं।

LIVE TV