राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग के छात्र संघ चुनाव के लिए आयोजित हुई सामान्य सभा…

स्थान -बेरीनाग।
राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग के छात्र संघ चुनाव के लिए पदाधिकारियों की सामान्य सभा आयोजित  हुई जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनसयूआई के प्रत्याशियों ने राजनैतिक पाटीयों का गुणगान करने के साथ भाजपा और कांग्रेस के इतिहास बताने लगे।

 

 

वहीं कुछ पदधिकारियों ने महाविद्यालय की छात्र छात्राओं की समस्याओं का सामाधान करने की बात कही है अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव होना है अन्य सभी पदों पर र्निविरोध निवार्चित हो गये है।सामान्य सभा के दौरान एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद के द्वारा लिंगदोह के नियमों की खुले आम धज्जिया उड़ाई गयी।

चंद्रयान-2 को लेकर सोनिया और राहुल ने की इसरो की तारीफ, बोले ये बात…

दरअसल प्राचार्य डां सीडी सूठा ने बताया की छात्र संघ चुनावों में लिगदोह के नियमों का पालन करवाया जा रहा है नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। चुनाव 9 सितम्बर को प्रात 9बजे से 1 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतगणना और चुनाव परिणाम की धोषणा हो जायेगी।

 

 

LIVE TV