खुबसूरत दिखने वाली इन जगहों में दफ़न हैं बहुत से राज

रहस्यमय जगहनई दिल्ली : हम अपने आस पास अक्सर ऐसी बहुत सी जगह देखते हैं जो दिखने में तो मामूली होती है लेकिन उसके पीछे बहुत से राज दफ़न होते हैं. कुछ जगह के रहस्य का तो खुलासा हुआ है मगर बहुत सी ऐसी जगह हैं जिनके रहस्य से पर्दा आज तक नहीं उठ पाया है. आज हम आपको को कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएगें, जहां दूर- दूर से लोग घूमने की लिए तो आते हैं. लेकिन इन जगह के रहस्य से आज भी परे हैं. अगर आपको को भी रहस्यमय जगह के बारें में जाननें में दिलचस्पी है तो एक बार इन जगह पर जरुर जाएं.

सरट्से, आइसलैंड

आइसलैंड का यह आइलैंड किसी रहस्यमय जगह से कम नहीं है। 1963 से पहले इस आइलैंड का अस्तित्व ही नहीं था। इसी साल यहां पर पानी के अंदर एक ज्वालामुखी फटा और 1967 तक लगातार विस्फोट होते रहे। इस ज्वालामुखी के बंद होने पर यहां एक आइलैंड बाकी रह गया।

मोराकी पत्थर, न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के ‘ईस्ट कोस्ट’ में स्थित ‘कोहे बीच’ पर 12-12 फीट के पत्थरों का ढेर लगा है जो किसी अजूबे से कम नहीं है. यह कहा जा सकता है कि ये पत्थर जीवाश्मों पर रेत के कणों के लगातार पड़ते रहने से निर्मित होते हैं. ये पत्थर कीचड़, चिकनी मिटटी और रेत कणों से बने हैं जिस पर केल्साइट का लेप चढ़ा हुआ है. ऐसी संरचनाएं विश्व में कई स्थानों पर पाई जाती हैं, परन्तु मोराकी  में यह सबसे बड़े आकारों में पाई जाती है.  यह पत्थर देखने में सीप और मोती की तरह लगते हैं. इनका निर्माण किसी ठोस चीज के चारों और समुद्र रेत के जमने के कारण हुआ

अंटार्कटिका

अंटार्कटिका का टेलर ग्लेशियर पर जमी बर्फ में एक जगह ऐसी भी है, जहां से लाल रंग का झरना बहता है.इसे देखकर ऐसा लगता है कि उस झरने से पानी की जगह खून बेह रहा है.

मॉन्कटन, न्यू ब्रंसविक

कनाडा में एक जगह है जिसका नाम मॉन्कटन है इस जगह को ‘मैगनेटिक हिल’ भी जाना जाता है यहां गाड़ी को चलाने के लिए उसे ‘स्टार्ट’ करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. यहां की कुछ पहाड़ियां ऐसी हैं जहां यहां बंद गाड़ियां भी अपने आप स्टार्ट हो जाती हैं. यहां पर गाड़िया ढ़लान से उतरने की बजह पहाड़ियों पर उपर की ओर चढ़ती है.

LIVE TV