रमन सिंह के पहुंचने से पहले हेलीपैड के पास लगी आग

रमन सिंहबलरामपुर। छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस लाइन में सोमवार को हेलीपैड से लगे 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में अचानक आग लग गई। झाड़ी व कुछ पेड़ धू-धूकर जलने लगे। मौके पर सुरक्षा बल और फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में ही आग पर काबू पा बुझा दिया। मुख्यमंत्री रमन सिंह के आने से ठीक पहले हुई इस आकस्मिक घटना से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

जानकारी मिली है कि हेलीपैड के पास जिस स्थान में आग लगी, वहां पर पुलिस विभाग द्वारा रिजर्व के लिए चार ड्रम डीजल रखवाया गया था, जिसमें आग नहीं पहुंच पाई। अगर ऐसा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।

मुख्यमंत्री लोक सुराज कार्यक्रम के लिए सोमवार को जशपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास पर थे। मुख्यमंत्री ने सोमवार चार बजे बलरामपुर मुख्यालय में दोनों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे बलरामपुर के पुलिस लाइन में बने हेलीपैड में उतरना था, लेकिन उतरने के चंद घंटे पहले ही हेलीपैड से 50 मीटर दूर पेड़ के पास भीषण आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया।

हेलीपैड पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उसके बावजूद भीषण आग ने सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार, मामले की जांच की जाएगी।

LIVE TV