
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जून को आयोजित तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि योग दिवस 21 जून से पहले समूचे लखनऊ में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सड़कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऊर्जा दक्षता एवं कम विद्युत खपत के लिए एलईडी बल्ब लगाए जाएं।
अपने आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल रमाबाई अंबेडकर मैदान के आसपास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, “इसके आसपास उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत कराई जाए। प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों, तहसीलों एवं विकास खंडों के सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों एवं पार्को में भी व्यापक रूप से योग कार्यक्रम संपादित कराने की व्यवस्था करें। साथ ही, लखनऊ नगर के अन्य सार्वजनिक स्थानों एवं पार्को में आम नागरिकों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।”
योगी ने कहा, “कार्यक्रम से पूर्व सात जून को आयुष विभाग द्वारा राजभवन में योग दिवस के कर्टनरेजर के रूप में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिन 452 योग प्रशिक्षकों को विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के लिए नामित किया गया है। उनके सहयोग से लोगों को अधिक से अधिक पारंगता के साथ योग करने का प्रशिक्षण दिलाया जाए।”
उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप टी-शर्ट उपलब्ध कराने तथा कार्यक्रम स्थल तक प्रतिभागियों को लाने के लिए बसों की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप का समुचित उपयोग करने का निर्देश दिए।
21 जून को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 70,000 लोग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपेक्स स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें भारत सरकार के सचिव (आयुष) तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव सहित 15 अधिकारी शामिल किए गए हैं।