100 दिन पूरे होने पर योगी ने गिनाई उपलब्धियां, बताई आगे की रणनीति

योगी आदित्यनाथलखनऊ। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी सरकार के 100 दिन पुरे होने पर का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। 19 मार्च को योगी ने यूपी की कमान संभाली थी। लोकभवन में योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को सरकार की नीतियाँ बता रहे हैं। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्य भी मौजूद हैं।

बता दें, सीएम योगी ने 19 मार्च को यूपी की कमान संभाली थी। इसके बाद उन्होंने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड देने की बात कही थी। योगी सरकार के 100 दिन 27 जून को पूरे हो रहे हैं।

मुलायम के इस फैसले ने बढ़ाई विपक्ष की मुसीबत, कहा- देश को मिलेगा बेहतर राष्ट्रपति

इस एजेंडे के तहत काम करते हुए सीएम ने तमाम विभागों की रिव्यू मीटिंग भी ली थी और उन्हें तेजी से काम करने को कहा था। साथ ही सीएम ने खुद यूपी के कई जिलों का दौरा किया और वहां के जनप्रतिनिधियों और अधि‍कारियों के साथ बैठक की।

यूपी की उपलब्धियां

पिछले साल के मुकाबले सरकार ने ज़्यादा गेहूं ख़रीदा।

सरकार ने बिना भेदभाव के जनता के लिए काम किया।

कर्ज माफ़ी से किसानों को हुआ फ़ायदा।

यूपी में एंटी भूमाफिया पोर्टल लोंच किया।

सरकार ने जेवर को एयरपोर्ट को मंजूरी दी।

प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त की गईं।

150 एडवांस एम्बुलेंस योजना शुरू की।

भ्रूण ह्त्या पर मुखबिर योजना शुरू की।

यूपी को माफिया मुक्त करेगी सरकार।

LIVE TV