योगी सरकार के 100 दिन पूरे, आज जारी नहीं होगा श्वेत पत्र

योगीलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर रविवार को जारी होने वाले श्वेत पत्र कार्यक्रम टल गया है। बताया जा रहा है कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पहली बार रविवार को यूपी के दौरे पर आ रहे है। इसी कारण श्वेत पत्र के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है।

वहीं जारी होने वाले श्वेत पत्र में पूर्व की सपा सरकार की विफलताओं और वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों के महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल हो सकते हैं।

श्वेत पत्र में अखिलेश यादव सरकार की विफलताओं का जिक्र होगा क्योंकि वह प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर अपनी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों, नई योजनाओं और कार्यक्रमों का खाका पेश कर सकते हैं।

LIVE TV