योगी सरकार का बड़ा फैसला, UP के एक और इलाके में मांस-मदिरा पर रोक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनपद कासगंज में सोरोंजी को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है। इसके बाद अब सूकर क्षेत्र में मांस-मदिरा और अंडे पर रोक लगा दी गई है। सोरोंजी के 25 वार्डों के अधिसूचित क्षेत्रों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत क्षेत्र में मांस, मदिरा एवं अंडे के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब इन क्षेत्रों में मांस-मदिरा और अंडे की बिक्री नहीं होगी। अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव ने जिला आबकारी अधिकारी और अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए।

बता दें कि इससे पहले ये फैसला मथुरा में लिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजरअंदाज करते थे. मंदिर जाने से कतराते थे, वो भी अब कहने लगे हैं कि राम हमारे भी हैं और कृष्ण भी हमारे हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं।

LIVE TV