योगी सरकार का बड़ा फैसला! कोरोना की जांच में टेस्टिंग होगी दस गुना बढ़कर…

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए योगी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं. साथ ही इस लॉकडाउन से होने वाली परेशानियों को भी ध्यान में रखकर राज्य के लोगों के लिए उपाय निकाले हैं. अब एक बार फिर इस जंग में जीतने के लिए येगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अबतक हो रही कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग को बढ़ाकर वर्तमान स्तर से लगभग दस गुना अधिक कर दिया जाएगा.

yogi

राज्य में कोविड-19 संक्रमण की जांच के मद्देनजर अभी तक प्रतिदिन कुल 3,200 टेस्ट किए जा रहे हैं. निर्देशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाने की मुहिम के तहत संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) भी अपनी परीक्षण की क्षमता को ढाई गुना बढ़ा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम की रणनीति के एक महत्वपूर्ण घटक का हिस्सा टेस्टिंग है. उत्तर प्रदेश सरकार ने टेस्टिंग को आगे बढ़ाने और इसे वर्तमान से दस गुना तक ले जाने का निर्णय लिया है.

कोरोना कहर: Flipkart ने जारी की डेट,इस दिन से करेगा होम डिलीवरी

LIVE TV