
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को अपना पांचवा बजट पेश करेगी। यह बजट योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी वर्गों को साधने का यह आखिरी मौका होगा। सरकार पूरे तौर पर इस बजट के जरिए यह प्रयास करेगी की सभी वर्गों का बजट में खास ख्याल रखा जाएगा।

इससे पहले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार शाम अपने सरकारी आवास पर अपर अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार कीसुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बजट 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।
ज्ञात हो कि लंबे समय से कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रही अर्थव्यवस्था और किसान आंदोलन के बीच जारी सुगबुगाहट के दौरान इस बजट से काफी उम्मीदें है। अभी भी युवाओं को लैपटाप व किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण जैसे बड़े बजट खर्च वाले कई चुनावी वादे अधूरे हैं।