निजी अस्पतालों पर सीएम की खरी-खरी, दिए यह जरुरी दिशा- निर्देश…

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी निजी अस्पतालों को खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं उनका कहना है सभी आवश्यक चीजें खुलने रोक नहीं है। अस्पताल का संचालक स्टाफ आने जाने की परेशानी बताकर अस्पताल ना आने की बात कह रहा है। अब नए आदेश के अनुसार निजी अस्पताल ना खुलने पर कार्रवाई की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ

मुख्य सचिव आर.के तिवारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो सकता है. अस्पतालों में निश्चित समय के लिए मेडिकल स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता जरूरी है. उन्होंने कहा, “जो अस्पताल संचालक निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश में श्रमिकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में आसानी के लिए राज्य सरकार ने औद्यौगिक इकाइयों को कुछ शर्तो के साथ चलाने की छूट दी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल-न्यासा के पॉजिटिव होने की खबर झूठी:अजय देवगन ने किया खुलासा

सरकार ने कहा है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए औद्यौगिक इकाइयां चालू की जा सकती हैं. लेकिन इसके लिए जिला उपायुक्त, उद्योग से कर्मचारियों को पास लेना होगा. राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को जारी आदेश में कहा है कि लॉकडाउन के कारण औद्यौगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को वेतन आदि का भुगतान करने के लिए संबंधित औद्यौगिक इकाइयों को सीमित संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चलाने की छूट दी जा सकती है.

 

LIVE TV