ये हैं धन न आने के संकेत, इन गलत आदतों को आज ही कर दें खूद से दूर

वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि आपकी कुछ बुरी आदतें आपको आर्थिक रूप से कमजोर बना देती है। भौतिक जीवन में मनी मैनेजमेंट जो सही तरीके से करता है, उसके पास धन की कमी नहीं होती। आज हम आपको वास्तु और ज्योतिष के आधार पर कुछ बातें बता रहें, जिनका ध्यान रखे से और उन आदतें छोड़ देने से आप आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं।

आइए जानते हैं उन बातों के बारे में…

  • घर की रोज सफाई करें। क्योंकि गंदे घर में माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।
  • तिजोरी या वह आलमारी, जिसमें रुपये और गहने रखते हैं, उसके पास झाड़ू न रखें।
  • जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता है, वहां पर आयु, विद्या, यश और बल का हानि होता ही है।
  • चिल्लाकर बात करने, अनावश्यक कहीं भी थूकने और देर तक सोने से भी नकारात्मकता बढ़ती है।
  • घर के आग्नेय कोण में धन न रखें। ऐसा करने से घर के मालिक का आय प्रभावित होता है। धन में कमी आती है।
  • यदि आपने घर की सीढ़ी के नीचे तिजोरी रखी है या वह आलमारी जिसमें रुपये रखते हैं, तो उसे हटा दें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
LIVE TV