ये महिला ‘जादू की झप्पी’ देकर कमाती है लाखों रूपए

वॉशिंगटन। हाल के वर्षों में कडलिंग को चिकित्सीय फायदों के रूप में पेश किया गया है और दिनों दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है। स्पर्श चिकित्सा के रूप में इसमें यौन गतिविधियां नहीं होती हैं। कई लोग पैसे कमाने की दौड़ में इस कदर आगे निकल गए हैं, कि वे अकेले रह गए हैं।

लिहाजा, अपनी जिंदगी के तनाव को दूर करने के लिए उन्हें एक कडलर (गले लगाने वाली) की जरूरत महसूस होती है। रॉबिन स्टाइन एक प्रोफेशनल कडलर हैं, जो इस बिजनेस के जरिये काफी पैसा कमा रही हैं। स्टाइन अपने ग्राहकों के गले लगती हैं, उन्हें जादू की झप्पी देती हैं लेकिन इन सब में सेक्स शामिल नहीं होता है।

इस बिजनेस से वह हर साल करीब 40,000 डॉलर्स (करीब 28 लाख रुपए) कमा चुकी हैं, जो काफी है। रॉबिन एक घंटे के लिए 80 डॉलर (करीब 5,600 रुपए) फीस लेती हैं। मगर, उनके सेशन की शुरुआत के कुछ सख्त नियम हैं।

जो लोग इस टच थैरेपी (स्पर्श चिकित्सा) का विकल्प चुनते हैं, वे पूरे कपड़ों में होते हैं और पूरा सेशन आदर्शवादी और आध्यात्मिक होता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे यौन गतिविधि में शामिल हुए बिना लोगों को शांत रहने में मदद करती हैं।

केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी देने वाला निकला ये शख्स, गिरफ्तार

रॉबिन स्टाइन खुद फाइब्रोमाएल्जिया (शरीर में दर्द) से पीड़ित हैं। उनका कहना है कि इस बिजनेस की वजह से उनके बदन के दर्द और तनाव में कमी आई है साथ ही उनके नींद के चक्र में सुधार हुआ है।

LIVE TV