ये कैसा इंसाफ! दबिश के नाम पर नवजात बच्ची के सीने पर पैर रखकर निकल गई पुलिस, दर्दनाक मौत

REPORTER- विपिन शर्मा

उन्नाव पुलिस का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चम्पा पूरवा के गोता खोर मोहल्ले का है। जहां चैन स्नेचिंग मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस ने पड़ोसी के घर में घुस गई। और प्रसव वाले कमरे में जहां जच्चा और बच्चा दोनों मौजूद थे।

आनन फानन में नवजात बच्चे की छाती पर पैर रख कर निकल गई। परिजन जल्दबाजी में दुधमुहे को अस्पताल लेकर गए। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब इस पुरे मामले में पुलिस परिजन पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने का प्रयास कर रही है। तो पुलिस के आला अधिकारी मामले को झूठा करार दे रहे हैं।

परिजन देर रात मृत नवजात का शव लेकर कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां कार्रवाई न होने पर परिजन बैरंग लौट आए। शुक्रवार सुबह परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोताखोर राजीवनगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद राजा की पत्नी अंजुमन ने गुरुवार को एक बेटे को जन्म दिया था।

राजा ने आरोप लगाया है कि गंगाघाट कोतवाली में तैनात आधा दर्जन पुलिस कर्मी गुरूवार की देर रात पड़ोस के रहने वाले लुटेरे को पकड़ने के लिए दबिश देने आई हुई थी। परन्तु पुलिस लुटेरे के घर के बजाए दूसरे के घर में फांद गई। और पीड़ितों के घर पर कई घंटों तक नंगा नाच खेला।

नवजात की मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। उधर, हादसे के बाद दबिश देने आए सभी पुलिस कर्मी मौके से भाग निकले। पीड़ित परिजन देर रात नवजात का शव लेकर कोतवाली पहुंचे। मगर कोई कार्रवाई न होने पर वह बैरंग वापस लौट आए। शुक्रवार सुबह परिजन नवजात का शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए।

जहां परिजनों ने एसपी एमपी वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई। एसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी को नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए निर्देशित दिया। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

वहीं इस पूरे मामले का गवाह एक मासूम बना जिसने पुलिस की इस काली करतूत का खुलासा कर दिया। वही पुलिस इस पूरे मामले को झूठा बताते हुए घटना से इंकार कर रही हैं। ऐसे में देखना होगा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अपने ही विभाग के बेशर्म पुलिस कर्मियों पर क्या कार्रवाई करते हैं।

LIVE TV