यूपी में अब शादी समारोह में 25 लोग ही हो सकेंगे शामिल

कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने शादी समारोह को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन में गृह विभाग ने निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शादी व अन्य समारोह में अब एक समय में अधिकतम 25 लोग ही मौजूद रहेंगे। यह फैसला गांव की तरफ बढ़ चुके कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले के आदेश में शादी में खुले स्थानों पर 100 लोगों की और बंद एरिया में 50 लोगों की अनुमति थी। इसे अब घटाकर खुले या बंद एरिया में एक समय में अधिकतम 25 कर दिया गया है। उसमें भी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा। इसमें सैनिटाइज, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग शामिल है।

LIVE TV