ये है अखिलेश की पुलिस, नहीं दी रिश्‍वत तो जान से ही मार दिया

यूपी पुलिस मैनपुरी। सीएम अखिलेश यादव के पिता और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। मैनपुरी में रिश्वत न देने पर पुलिस ने दो युवकों को कथित तौर पर पीटा और उन्‍हें तालाब में डुबो के मार दिया। इस पूरे मामले में युवकों के परिजनों ने आरोपी पुलिस वालों पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

यूपी पुलिस पर लोगों ने लगाया रिश्‍वत मांगने का आरोप

शुक्रवार को मैनपुरी में कुछ लोग ट्रैक्टर में पत्थर भरकर ले जा रहे थे। तभी उन्हें कुछ पुलिसवालों ने रोका और उनसे 1200 रुपए बतौर रिश्वत मांगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन लोगों के रिश्वत देने से मना करने के बाद पुलिस ने उन्हें पीटा और तालाब में धकेल दिया। वहीं, पुलिस का दावा है कि बचने की कोशिश में वे लोग तालाब में गिर पड़े। तालाब में डूब कर मरे दोनों युवक भाई थे। एक का नाम पंकज यादव, उम्र 24 साल जबकि दूसरे का नाम दिलीप यादव, उम्र 22 साल बताई जा रही है।

पांच साल की बच्ची की मौत की वजह बनी बेरहम पुलिस

वहीं इलाहाबाद में भी पुलिस वालों की ऐसी ही करतूत सामने आयी जहां पांच साल की बच्ची की मौत के बाद आज जमकर कोहराम मचा। लोगों का आरोप है कि कोई केस दर्ज हुए बिना ही एक भू माफिया के दबाव में इलाके की पुलिस बच्ची के मां-बाप को घर से लादकर थाने ले आई और बेवजह दिन भर उन्हें वहीं बिठाए रखा।

इस दौरान उनकी बीमार बेटी घर पर तड़पती रही। मां-बाप रो-रोकर बीमार बेटी के इलाज की दुहाई देते रहे, लेकिन बेरहम पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। पुलिस ने देर रात उसके पिता को तब छोड़ा जब बच्ची की मौत हो गई।

LIVE TV