यूपी के बुलंदशहर में जन सेवा केंद्र संचालक पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, ईलाज के दौरान मौत

REPORT:- कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के बुलन्दशहर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि बदमाश हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने में भी कोई गुरेज़ नहीं समझते, घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की है जहां बदमाशों द्वारा एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। घटना को उस वक़्त की जब अंजाम दिया गया जब मंगलवार की रात मृतक अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने जनसेवा केंद्र को बंद करके से घर लौट रहा था।

संचालक पर बरसाई गोलियां
घायल युवक को खुर्जा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई । मौत की ख़बर से म्रतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अगर म्रतक के भाई की माने तो हमलावर उसी के करीबी रिश्तेदार हैं।

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाया गया आर्मी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव, बच्चों ने पेश किये मनमोहक कार्यक्रम

म्रतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलन्दशहर एसएसपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, अगले 24 घण्टे के अंतर्गत आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।

LIVE TV