यूपी अब बलात्कारियों और अपराधियों का हब बन चुका:अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। यूपी में लगातार महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार और उनके यौन शोषण को लेकर अब कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। दरअसल उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य में बढ़ती महिला हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस दौरान लखीमपुर खीरी में हुए कांड का जिक्र भी किया। दरअसल यहां ऑनलाइन फार्म भरने गयी छात्रा के साथ बलात्कार और फिर उसकी जघन्य हत्या कर दी गई। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश की योगी सरकार के रामराज्य की कलई खोलने वाली है।

प्रदेश की नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप, हत्या और महिलाओं के साथ हो रही दरिन्दगी के खिलाफ योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी अब बलात्कारियों और अपराधियों का हब बन चुका है। यहां महिलाओं के साथ हो रहे रोजाना हिंसा, बलात्कार, गैंग रेप, हत्या, उत्पीड़न की घटनाएं साफ इशारा करती हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

उन्होंने कहा है कि महिलाओं के साथ हो रही जघन्य हिंसा के मामले योगी सरकार में टॉप पर हैं। पिछले दिनों लखीमपुर में ही एक अबोध बच्ची के साथ दर्दनाक गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या हुई थी, जिसकी स्याही अभी सूख ही नहीं पायी थी कि लखीमपुर में फिर एक छात्रा के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।


राज्य में बीते दिनों आजमगढ़, गोरखपुर, सीतापुर और जालौन में हुई वीभत्स घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पूरी तत्परता के साथ अपराधियों के साथ कार्यवाही नहीं की और उन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया। जिसका दुष्परिणाम है कि लखीमपुर में एक छात्रा के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। लगातार इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह विफल है

LIVE TV