यूनाइटेड स्टेट्स चुनाव 2020: अर्थव्यवस्था में 33 फिसद उछाल से ट्रम्प को मिला जोरदार बूस्ट

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अचानक 33 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है। अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी ऐसे समय पर हुई है, जब राष्ट्रपति चुनाव होने में दो दिन शेष हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्था में 33 फीसद की वृद्धि से रिपब्लिकन पार्टी ने राहत की सांस ली होगी।

मालूम हों की अमेरिका की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चली गयी है। लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। हालांकि, चुनाव से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था में हुए इस वृद्धि का राष्ट्रपति ट्रम्प कितना फायदा उठा सकते हैं ये तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि इसके बाद चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।

गौरतलब है, कि कोरोना महामारी के प्रसार के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है। कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप ऐसे समय हुआ, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में ट्रम्प प्रशासन की मुश्किलें बढ़ना लाजमी है। विपक्षी डेमोक्रेट्स ने इसको लेकर ट्रम्प प्रशासन पर जमकर प्रहार किया हैं। विपक्ष का आरोप है कि अर्थव्यवस्था में इस गिरावट के लिए ट्रम्प प्रशासन जिम्मेदार है।

वहीँ ,अमेरिका के प्रमुख राज्यों में कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था पर कराये गए चुनावी सर्वे पर बिडेन भारी पड रहे हैं। इस सर्वे के बाद रिपब्लिकन पार्टी की चिंताए बढ़ गयी हैं,लेकिन इस आर्थिक वृद्धि से ट्रम्प जरूर गदगद हुए होंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में मजदुर दिवस आमतौर पर चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर देता है और प्रत्याशियों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं। इसके बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने अर्थव्यवस्था और देश में बेरोजगारी को लेकर ट्रम्प पर जोरदार हमला बोला है। ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में यह गति ट्रम्प के लिए राहत प्रदान कर सकती है।

कोरोना वायरस महामारी के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अब तक की सबसे मजबूत रिकवरी दर्ज की है। यह तीसरी तिमाही में 33.1 फीसद की दर से बढ़ी है। वाणिज्य विभाग ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 31.4 फीसद की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी।

वहीँ दूसरी तरफ अर्थशास्त्रियों ने आगाह किया  है कि अर्थव्यवस्था में आयी यह उछाल सरकार की ओर से दी गयी तीन खरब डालर की मदद का परिणाम है। बेरोजगार कर्मचारी और व्यापारों के लिए फंडिंग बंद हो गयी है। वाणिज्य विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में दर्ज की गयी यह वृद्धि व्यापार को खुलने  और कोविड-19 के कारण प्रतिबंधित गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लगातार प्रयासों का परिणाम है।

LIVE TV