बस में खींची युवती की फोटो, तुरंत हुए गिरफ्तार

युवती कीलखनऊ। विधान भवन के पास बस में सवार दो युवकों ने एक युवती की मोबाइल फोन से फोटो खींच ली। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने यूपी 100 पर फोन कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची एंटी रोमियो स्क्वॉड ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंची।

इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद कुमार शाही के मुताबिक आरोपित पॉलीटेक्निक के छात्र हैं, जो लोको में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पूछताछ में आरोपितों ने कहा कि वह एक-दूसरे की फोटो खींच रहे थे। बस में भीड़ ज्यादा थी, जिसके कारण पास में बैठी युवती की फोटो भी मोबाइल में कैद हो गई। वह फोटो को क्रॉप कर रहे थे, उसी दौरान युवती ने उन्हें देख लिया।

राष्ट्रपति चुनाव के बीच यूएन की रिपोर्ट ने बढ़ाया मोदी का सिरदर्द, चाइना को पछाड़ेगा भारत लेकिन…

हालांकि युवती ने आरोपितों पर जान-बूझकर उसकी फोटो खींचने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक युवती ने कोई तहरीर नहीं दी है। आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

LIVE TV