युजुवेंद्र चहल के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, खिलाड़ी की पत्नी ने दी जानकारी

देश में कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। चहल के पिता की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा वहीं माता का इलाज घर में ही किया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी की पत्नी धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, “मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ससुर को गंभीर लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सास का घर पर इलाज किया जा रहा है। मैं जब अस्पताल में थी तो वहां खराब स्थिति देखी। मैं सावधानी रख रही हूं और आपसे आग्रह करती हूं कि घर पर सुरक्षित रहें और परिवार का ध्यान रखें।”

इसी के साथ धनश्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से आगे कहा कि, “अप्रैल और मई वास्तव में मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पहले मेरी मां और भाई पॉजिटिव हो गए। उनके पॉजिटिव होने के समय मैं आईपीएल बायो बबल में थी और मदद नहीं कर पाई थी, लेकिन उनके हाल-चाल की जानकारी लेती रहती थी। अपने परिवार से दूर रहना वाकई मुश्किल भरा है। सौभाग्य की बात है कि मेरा भाई और मां जल्द ठीक हो गए लेकिन इस घातक वायरस के कारण मैंने अपनी आंटी को खो दिया और अब मेरे सास-ससुर पॉजिटिव पाए गए हैं।”

LIVE TV